PAK vs NZ 1st ODI: मोहम्मद रिजवान को क्रैंप्स आया और कड़वी दवाई पीनी पड़ी: Video देखें
PAK vs NZ 1st ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला ओडीआई मैच खेला गया, न्यूजीलैंड पहले बैटिंग कर रहा था उन्होंने 255 रन बनाए 9 विकेट के नुकसान पर जिसको पाकिस्तान ने आसानी से पीछा कर लिया 4 विकेट के नुकसान पर 48.1 ओवर में ही और पाकिस्तान का मैच 6 विकेट्स से जीत गई.
PAK vs NZ 1st ODI: Highlights:
- पाकिस्तान ने 6 विकेट से मैच जीता
- नसीम शाह ने मैच में 5 विकेट लिए
- न्यूजीलैंड ने 255 रन बनाए थे
- ब्रेसवेल ने 43 रन बनाए 2 विकेट लिए
- बाबर आजम ने भी 66 रन बनाए 82 गेंदों में
इस मैच के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को क्रैंप्स आया और उनको बीच मैच में ही बहुत ही कड़वी दवाई पीनी पड़ी, जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं.
PAK vs NZ 1st ODI: नसीम शाह के 5 विकेट:

इस मैच में पाकिस्तान के लिए फखर ने 56 रन और बाबर आजम ने 82 गेंदों में 66 रन और मोहम्मद रिजवान ने 86 गेंदों में 77 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 10 ओवर में 57 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
यह भी देखें: IND vs SL 1st ODI: टीम इंडिया के प्लेयर्स ने नेट में जमकर पसीना बहा: Video देखें
PAK vs NZ 1st ODI: ब्रेसवेल के 43 रन और 2 विकेट:
न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम ने 52 बोलों में 42 रन बनाए और ग्लेन फिल्लिप्स ने 53 बोलों में 37 रन बनाए और डेरिल मिशेल ने 55 गेंदों में 36 रन बनाए, वही इस मैच में माइकल ब्रेसवेल ने 42 बॉल में 43 रन बनाए और अपनी टीम के लिए 2 विकेट भी लिए 10 ओवर में 44 रन देकर.